
हैदराबाद: 9 साल की बच्ची के लिए घातक साबित हुआ छोटे भाई को 'डराने का खेल', चली गई जान
NDTV India
23 मार्च को नेनावत श्रीनिधि हैदराबाद के सैदापेट इलाके के खाजा कॉलोनी में अपने घर में मृत पाई गई थी. उसके माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं और घटना के वक्त वे घर में मौजूद नहीं थे.
हैदराबाद में एक लड़की के फंदे से लटकने का मामला सामने आया है. पिछले हफ्ते 9 साल की एक बच्ची का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया था. अब बच्ची के परिवारवालों वालों ने उसकी मौत की परिस्थितियों पर संदेह जताया है. पुलिस ने इस मामले में पहले ही संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया था. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संभवना है कि वह फांसी लगाना नहीं चाहती थी, लेकिन भाई को डराने के लिए किए गए नाटक में गलती से उसकी जान चली गई.More Related News