![हैदराबाद: सरदार पटेल ट्रेनिंग सेंटर में 3 IPS कपल दे रहे हैं नए कैडेट्स को ट्रेनिंग, जानें इनके बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/d2882d071cd6e7b3792f8cc054999dda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
हैदराबाद: सरदार पटेल ट्रेनिंग सेंटर में 3 IPS कपल दे रहे हैं नए कैडेट्स को ट्रेनिंग, जानें इनके बारे में
ABP News
हैदराबाद की सरदार पटेल ट्रेनिंग सेंटर में इस बार तीन आईपीएस शादी शुदा जोडे तैनात हैं और नए आईपीएस अधिकारियो को ट्रेनिंग दे रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कि ये कौन हैं.
हैदराबाद की सरदार पटेल ट्रेनिंग सेंटर में इस बार तीन आईपीएस शादी शुदा जोडे तैनात हैं और नए आईपीएस अधिकारियो को ट्रेनिंग दे रहे हैं. ये आईपीएस कपल AGMUT कैडर के एसपी कुरविला और मेघना यादव, कर्नाटक कैडर के अधिकारी रोहिणी कटोच सेपथ और राम निवास सेपट और केरल कैडर के एसए बेगन और एसएस बीनो हैं. खास बात ये है कि नए आईपीएस अधिकारियों को हर प्रकार से ट्रेंड कर रहे तीनो कपल पुलिस अधिकारी एसपी रैंक पर हैं. एसपी कुरविला और मेघना यादव की जोड़ी नए IPS को दे रही ट्रेनिंगMore Related News