हैदराबाद: पुलिस स्टेशन से लौट रही महिला का ऑटो में हुआ गैंगरेप, ड्राइवर सहित 3 के खिलाफ FIR
AajTak
मामले में दर्ज की गई जीरो FIR के मुताबिक, पुलिस स्टेशन से घर लौट रही महिला को लेकर जा रहा ऑटो ड्राइवर एक वाइन शॉप के पास रुका, जहां उसने दो लोगों को बैठाया, जो शराब पी रहे थे. इसके बादऑटो को एक सुनसान इलाके में ले गया और वहां पर खड़ी कार के अंदर कथित तौर पर महिला के साथ गैंगरेप किया गया.
हैदराबाद (Hyderabad) के लोथकुंटा में 13 जुलाई की सुबह एक खुली बंजर भूमि पर एक महिला के साथ टैक्सी चालक और उसके दो साथियों द्वारा कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. यप्रल (Yapral) की रहने वाली 29 वर्षीय महिला कथित तौर पर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए अलवल पुलिस स्टेशन जा रही थी. जाने के लिए उसने ऐप के जरिए ऑटोरिक्शा बुक किया. मामला पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का था. अपना बयान दर्ज कराने के बाद, वह उसी ऑटोरिक्शा से घर के लिए वापस आ रही थी.
बोलारम पुलिस के मुताबिक, 12 जुलाई की शाम महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने अलवल पुलिस स्टेशन गई थी. उसने पुलिस स्टेशन पहुंचने के लिए उबर के जरिए एक ऑटो (AP11 TA 0266) बुक किया था. शिकायत दर्ज कराने के बाद, स्टेशन के पास इंतजार कर रहे ऑटो चालक ने उसके पास आकर मदद की पेशकश की.
वाइन शॉप से दोस्तों को लिया ऑटो ड्राइवर
दर्ज की गई जीरो FIR के मुताबिक, ड्राइवर एक वाइन शॉप के पास रुका, जहां उसने दो लोगों को बैठाया जो शराब पी रहे थे. उन्होंने महिला को भी शराब पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद ऑटो अलवल के वेंकटराव लेन पर एक सुनसान इलाके में चला गया. वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे धमकाया. इसके बाद महिला को आरोपी एक कार में ले गए और फिर दोनों लोगों ने कार में उसके साथ रेप किया.
शनिवार की सुबह करीब 2:45 बजे पीड़िता किसी तरह भाग निकली और गणेश मंदिर पहुंची, जहां उसने स्थानीय लोगों से मदद मांगी. इसके बाद महिला ने डायल 100 सर्विस का उपयोग करके पुलिस को फोन किया और बोलाराम पुलिस ने उसे पुलिस स्टेशन पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में नाबालिग लड़की का ऑटो से अपहरण कर दो लोगों ने किया गैंगरेप
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.