
हैदराबाद: नागराजू और आशरीन सुल्ताना की मोहब्बत की कहानी
BBC
नागराजू और आशरीन सुल्ताना की मोहब्बत की जो कहानी सामने आयी है उसके मुताबिक दोनों की पृष्ठभूमि ही उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बन गयी.
हैदराबाद से 80 किलोमीटर दूर नागराजू के गांव में आशरीन पहली बार आयी हैं. सपना तो नागराजू के साथ यहां आने का था जो अब कभी पूरा नहीं हो पाएगा.
नागराजू और आशरीन सुल्ताना की मोहब्बत की जो कहानी सामने आयी है उसके मुताबिक दोनों की पृष्ठभूमि ही उनकी सबसे बड़ी दुश्मन बन गयी.
नागराजू हिंदू दलित परिवार से थे और आशरीन एक मुसलमान परिवार से इसी गांव के कॉलेज में दोनों की दोस्ती का सिलसिला दस साल पहले शुरू हुआ था.
मगर नागराजू आशरीन को यहां वापस नहीं लाना चाहते थे...क्योंकि एक आशंका दोनों को ही थी.
वीडियो: मयूरेश कोण्णूर, सुरेखा अबूरी और शरद बढे
More Related News