हैदराबाद जू के शेरों को SARS-CoV2 है, कोविड नहीं, इंसानों के लिए नहीं है खतरा : केंद्र
NDTV India
केंद्र ने कहा है कि शेरों में जिस वायरस का पता चला है वह इंसानों के लिए चिंता का कारण नहीं है. इसके जानवरों से फैलने के कोई सुबूत नहीं है. इसके साथ ही सरकार ने मीडिया से भी इस मामले की रिपोर्टिंग में सतर्कता बरतने का आग्रह किया है.
हैदराबाद जू में रखे गए आठ एशियाई शेरों (Asiatic lions) में SARS-CoV2 वायरस के कांटेक्ट में आने के बाद सांस की परेशानी (Respiratory distress) का पता चला चला है. वन और पर्यावरण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को बताया गया है कि इन आठों शेरों को आइसोलेट किया गया है और इलाजत का उन पर असर हो रहा है. केंद्र ने कहा है कि शेरों में जिस वायरस का पता चला है वह इंसानों के लिए चिंता का कारण नहीं है. इसके जानवरों से फैलने के कोई सुबूत नहीं है. इसके साथ ही सरकार ने मीडिया से भी इस मामले की रिपोर्टिंग में सतर्कता बरतने का आग्रह किया है.More Related News