![हैती: भूकंप की मार के बाद लोगों को मदद का इंतज़ार](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/6538/production/_120221952_p09t046j.jpg)
हैती: भूकंप की मार के बाद लोगों को मदद का इंतज़ार
BBC
हैती में भूकंप और तबाही को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन यहां कई इलाक़ों तक अब भी मदद नहीं पहुंची है.
हैती में भूकंप और तबाही को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन यहां कई इलाक़ों तक अब भी मदद नहीं पहुंची है. भूकंप से 2,000 से ज़्यादा लोग मारे गए. देखिए बीबीसी संवाददाता जेम्स क्लेटन की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News