हैती: बड़ा हिंसक है उस देश का इतिहास जिसके राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या हो गई
The Quint
haiti president assassination:हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या, कार्यवाहक प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने देश में की 15 दिनों के लिए "स्टेट ऑफ सीज़" की घोषणा,haiti president jovenel moise assassinated history of Caribbean nation
बुधवार, 7 जुलाई को हैती (Haiti) के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस (Jovenel Moise) की अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. इस क्रूर घटना ने हैती समेत विश्व के तमाम देशों और क्षेत्रीय नेताओं को हैरान कर दिया. यह हत्या तब हुई जब मुश्किल से 1.1 करोड़ आबादी वाला यह कैरेबियाई देश राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती हिंसा से जूझ रहा है. हमले के समय राष्ट्रपति की पत्नी को भी गोली लगी थी लेकिन उनकी जान बच गई.हालांकि जोवेनल मोइस ने 5 जुलाई को ही नये प्रधानमंत्री के रूप में न्यूरोसर्जन एरियल हेनरी को चुना था.लेकिन मोइस की हत्या के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली है. उन्होंने हैती में 15 दिनों के लिए "स्टेट ऑफ सीज़" की घोषणा कर दी है. इसका अर्थ है कि सभी बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं और अस्थाई रूप से मार्शल लॉ लागू कर दिया है.इस स्थिति में मिलिट्री और हैती नेशनल पुलिस(HNP) को कानून लागू करने का अधिकार है.हैती में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा चरम परमोइस की हत्या तब हुई है जब हैती राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रहा है. देश की सरकार में कई महत्वपूर्ण पद पहले से ही खाली हैं और संसद प्रभावी रूप से समाप्त हो गई है. हैती का विपक्ष लंबे समय से विरोध प्रदर्शन करते हुयें मोइस से इस्तीफे की मांग कर रहा था.ADVERTISEMENTहैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में हाल के दिनों में आपराधिक हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं जिसमें पुलिस को टारगेट करते हुए हमला और नागरिक घरों में आगजनी शामिल है. इससे पहले जून में लोकल मीडिया के सामने कुख्यात पूर्व पुलिस अधिकारी जिमी चेरिज़ियर ने 'क्रांति' लाने की कसम खाई थी.संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस से जून में 13,000 लोगों को अपना घर छोड़कर अस्थाई सेंटर की ओर जाना पड़ा. विरोधी गुटों और पुलिस के बीच राजधानी पर कंट्रोल को लेकर संघर्ष ने मानवीय संकट को और बढ़ा दिया है .लोगों को भोजन और ईंधन की आपूर्ति में किल्लत का सामना करना पड़ रहा है .इसके अलावा हैती कोविड-19 महामारी से भी जूझ रहा है. अखिल अमेरिकी स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर डॉ कैरिसा एटियेन ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वायरस से निपटने के लिए देश की तत्काल सहायता करने का अनुरोध किया था.ADVERTISEMENTमोइस के राष्ट्रपति कार्यकाल पर विवादहैती के विपक्ष ...More Related News