हैंडपंप से पानी की जगह निकलने लगी शराब... हत्था चलाते दिखे पुलिस अधिकारी, Video
AajTak
यूपी के ललितपुर में हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकलती दिखाई दी. पुलिस अधिकारी हैंडपंप का हत्था चलाते नजर आए. दरअसल, यहां पुलिस टीम अवैध शराब की जानकारी मिलने पर छापा मारने पहुंची थी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शराब जमीन के अंदर छुपी है. इसके बाद पुलिस ने हैंडपंप के सहारे शराब निकाली.
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पानी की जगह हैंडपंप से शराब निकली है. यहां पुलिस अधिकारी हत्था चलाते दिखे. इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है. दरअसल, आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारा था. टीम ने जब जांच की तो पता चला कि जमीन के अंदर कच्ची शराब को छुपाया गया है. इसके बाद पुलिस ने हैंडपंप के सहारे शराब को निकाला.
जानकारी के अनुसार, यह मामला सदर कोतवाली के घटवार ग्राम के कबूतरा डेरा का है. यहां आबकारी विभाग की टीम ने सूचना मिलने के बाद छापा मारने पहुंची थी. इस दौरान टीम ने मौके से 220 लीटर कच्ची शराब बरामद की, वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 2 हजार किलोग्राम लहान भी नष्ट की.
यहां देखें वीडियो
टीम ने जब जांच की तो कच्ची शराब छुपाने की जुगत देख पुलिस अफसर भी हैरान रह गए. दरअसल, आरोपियों ने शराब को जमीन के नीचे छुपा रखा था. शराब को निकालने के लिए पुलिस को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हैंडपंप का हत्था चलाकर जमीन के नीचे से शराब निकाली.
पुलिस ने भंडाफोड़ कर जमीन के अंदर से निकाली शराब
जिले में कबूतरा जाति के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार किया जाता है. ये लोग कच्ची शराब बनाकर छुपाने के लिए नए-नए तरीके निकाल लेते हैं. अब शराब माफिया अवैध शराब को जमीन के अंदर छुपा रहे हैं. ललितपुर में आबकारी विभाग की टीम ने इसका भंडाफोड़ कर दिया. जमीन से शराब निकाले जाने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी हैंडपंप का हत्था चलाते नजर आ रहे हैं. (रिपोर्टः मनीष सोनी)
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.