![हेयर टाइप के अनुसार लगाएं तेल, 15 दिन में घने हो जाएंगे बाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/10/05/3294652-hair-ga-1.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
हेयर टाइप के अनुसार लगाएं तेल, 15 दिन में घने हो जाएंगे बाल
Zee News
Apply hair oil according hair: बालों की ग्रोथ के लिए तेल की मालिश करने की सलाह दी जाती है. तेल की मालिश करने से बाल घने होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बालों की ग्रोथ के लिए बालों के अनुसार तेल लगाना चाहिए.
नई दिल्ली: दादी-नानी अक्सर बालों की अच्छी सेहत के लिए बालों में तेल लगाने की सलाह देती हैं. हफ्ते में एक या दो बार ऑयलिंग करने से बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है. क्या आप जानते हैं हेयर टाइप के अनुसार बालों में तेल लगाने से बालों की ग्रोथ और लेंथ पर असर पड़ता है. आइए जानते हैं बालों के अनुसार कौन सा तेल लगाना बेहद फायदेमंद होता है.
More Related News