हेमा मालिनी नहीं से पहले इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर लट्टू थे संजीव कुमार, इस कारण नहीं बन पाई थी बात!
ABP News
कहते हैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही संजीव कुमार नूतन पर लट्टू हो गए थे. ख़बरों की मानें तो नूतन पहले से शादीशुदा थीं.
बात आज दिवंगत स्टार संजीव कुमार की जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रह चुके हैं. संजीव कुमार के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वे हेमा मालिनी से बेहद प्यार करते थे. हालांकि, हेमा से पहले एक एक्ट्रेस और थीं जिनके लिए संजीव कुमार का दिल धड़कता था. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस नूतन थीं. असल में संजीव कुमार ने साल 1968 में आई फिल्म ‘देवी’ में नूतन के साथ काम किया था.
कहते हैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही संजीव कुमार नूतन पर लट्टू हो गए थे. ख़बरों की मानें तो नूतन पहले से शादीशुदा थीं और उनकी शादीशुदा लाइफ में उतार-चढ़ाव चल रहे थे.नूतन की शादी इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल के साथ साल 1959 में हुई थी. हालांकि, जल्द ही नूतन के पति को उनके और संजीव कुमार के बारे में पता चल गया था.