
हेमंत सरकार पेट्रोल-डीजल पर देगी भारी छूट, बाबूलाल मरांडी बोले- राहत के नाम पर 'टर्म्स एंड कंडीशन्स अप्लाई'
ABP News
Jharkhand Politics: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 25 रुपये राहत देने का ऐलान किया है. इसे लेकर राज्य में सियासी संग्राम छिड़ गया है.
Babulal Marandi Reaction Over Jharkhand Petrol Diesel Price Cut: झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर प्रति लीटर 25 रुपये राहत देने का ऐलान किया था. अब इस मुद्दे को लेकर राज्य में सियासी संग्राम छिड़ गया है. सीएम होमंत सोरेन ने कहा था कि, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार राज्य स्तर से दो पहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा. सीएम हेमंत सोरेन की इस घोषणा के बाद भाजपा हमलावर है. राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर हेमंत सरकार पर जोरदार सियासी वार किया है.
पूर्व सीएम ने दागे सवाल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, 'महंगाई से राहत देने के नाम 'टर्म्स एंड कंडीशन्स अप्लाई' वाली पेट्रोल पर सब्सिडी योजना से कितनों को लाभ मिलने वाला है? सीएम @HemantSorenJMM जी कितने बीपीएल राशन कार्ड धारी हैं, जिनके पास अपना दोपहिया है? क्या वैट में कमी करके राज्य की सम्पूर्ण जनता को लाभ नहीं पहुंचाया जा सकता था?.'