
हेमंत बिस्वा सरमा होंगे असम के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता चुने गए
ABP News
बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा को असम विधायक दल का नेता चुना लिया गया है.
गुवाहाटी: बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा को असम विधायक दल का नेता चुना लिया गया है. हेमंत बिस्वा सरमा ही असम के नए मुख्यमंत्री होंगे. शाम को चार बजे राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके बाद कल हेमंत बिस्वा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहें. बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "सर्वसम्मति से असम राज्य बीजेपी विधानमंडल के नेता के रूप में श्री हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं."More Related News