![हेपेटाइटिस-बी और सी बन सकता है ब्लड कैंसर का कारण, शोध में हुआ खुलासा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/20/2591312-increases.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
हेपेटाइटिस-बी और सी बन सकता है ब्लड कैंसर का कारण, शोध में हुआ खुलासा
Zee News
Blood Cancer: हेपेटाइटिस-बी और सी वायरस रक्त के सबसे आम कैंसर 'मल्टिपल मायलोमा' का कारण बन सकते हैं. यह बात एक शोध में सामने आई है.
नई दिल्ली: हेपेटाइटिस-बी और सी वायरस रक्त के सबसे आम कैंसर 'मल्टिपल मायलोमा' का कारण बन सकते हैं. यह बात एक शोध में सामने आई है. यह शोध घातक बीमारी के उपचार का नया विकल्प खोलता है. यह खोज एक मरीज पर आधारित है, जो कुछ साल पहले हेपेटाइटिस-सी के इलाज के बाद मल्टिपल मायलोमा से ठीक हो गया था. इस मरीज ने स्पेनिश शोधकर्ताओं की एक टीम को हैरान कर दिया था.
More Related News