
हेटी के राष्ट्रपति की हत्या हमलावरों ने घर में घुस कर कैसे की?
BBC
राष्ट्रपति के शरीर में 12 गोलियों के निशान पाए गए हैं. हमला करने वाले अंग्रेज़ी और स्पैनिश में बात कर रहे थे.
हेटी की पुलिस का कहना है राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की हत्या के चार संदिग्धों की मौत सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में हो गई है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में रखा गया है जबकि कुछ अन्य लोगों की तलाश जारी है. माना जा रहा है कि जिनकी तलाश की जा रही है, वो राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में कहीं छिपे हुए हैं. पुलिस प्रमुख लिओन चार्ल्स ने कहा है, "उन्हें या तो मार दिया जाएगा या फिर पकड़ा जाएगा." बुधवार सुबह हमलावरों ने राष्ट्रपति के घर पर धावा बोला था. हमले में राष्ट्रपति को कई गोलियां लगीं जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के दफ़्तर और बेडरूम में तोड़फोड़ की गई है. राष्ट्रपति की पत्नी मार्टिन मोइज़ को इलाज के लिए फ्लोरिडा ले जाया गया है. उनकी हालत नाज़ुक लेकिन स्थिर बताई जा रही है.More Related News