हुंडई पाकिस्तान की विवादित पोस्ट पर भारतीय इकाई की आलोचना, कंपनी बोली- राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध
The Wire
पाकिस्तान हर साल पांच फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाता है. हुंडई कंपनी की पाकिस्तान इकाई ने ट्विटर हैंडल से इसका समर्थन किया था, जिसके बाद हुंडई इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. सोमवार को कई ट्विटर यूज़र्स हुंडई का बहिष्कार कर मारुति या टाटा से वाहन खरीदने की कहते नज़र आए.
नई दिल्लीः हुंडई मोटर इंडिया विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. Official Statement from Hyundai Motor India Ltd.#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/dDsdFXbaOd Hi Hyundai. So many wishy-washy words not needed. All you need to say is – we are unequivocally sorry. Rest is all unnecessary https://t.co/wjqNh7YsXv
दरअसल हुंडई पाकिस्तान की कश्मीर में अलगाववादियों के समर्थन में की गई पोस्ट के बाद यह आलोचनाएं शुरू हुई. — Hyundai India (@HyundaiIndia) February 6, 2022 — Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 6, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, हुंडई पाकिस्तान ने लिखा था, ‘चलिए याद करें, हमारे कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें क्योंकि वे अभी भी आजादी के लिए संघर्षरत हैं.’
इस ट्वीट के साथ हैशटैग ‘कश्मीरसॉलिडेरेटीडे’ का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है.