![हीरो Vida V1 बनाम ओला एस1 प्रो, एथर 450X और टीवीएस आईक्यूब एस, यहां पढ़ें कीमतों की तुलना](https://images.carandbike.com/cms/articles/3202874/small_Vida_V1_vs_Ola_S1_Pro_vs_i_Qube_vs_Ather_450_X_2022_10_07_T10_11_29_545_Z_d8b2925f8f.jpeg)
हीरो Vida V1 बनाम ओला एस1 प्रो, एथर 450X और टीवीएस आईक्यूब एस, यहां पढ़ें कीमतों की तुलना
NDTV India
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने नए ब्रांड Vida के साथ ईवी स्पेस में प्रवेश किया है और इसने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Vida V1 भी लॉन्च किया है. आइए देखें कि इसकी कीमत अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कैसी है.
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया स्कूटर हीरो Vida V1 को देर से ही सही लेकिन लॉन्च कर दिया है. यह हीरो के नए EV ब्रांड Vida के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. Vida V1 को दो वैरिएंट्स, V1 प्लस और V1 प्रो में पेश किया गया है, जिनकी कीमत रु. 1.45 लाख रु. से शुरू होकर रु. 1.59 लाख (एक्स-शोरूम) भारत है.
More Related News