
हीरो-हीरोइन से भरी इस जेल में आया 'विलेन', लोग बोले 'हमें तो देखकर ही डर लग रहा है'
ABP News
कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोगों को शो काफी पसंद भी आ रहा है, ऐसे में इससे जुड़े हर अपडेट पर लोगों की नज़र टिकी हुई है
कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोगों को शो काफी पसंद भी आ रहा है, ऐसे में इससे जुड़े हर अपडेट पर लोगों की नज़र टिकी हुई हैं. अब इस शो में एक नया ट्विस्ट आया है. तमाम हीरो-हीरोइनों के बीच एक विलेन की एंट्री हुई है. उस विलेन का चेहरा भी ऑल्ट बालाजी ने अपने प्रोमो में दिखा दिया है. ये विलेन भी घर में मौजूद बाकी लोगों की तरह एक जाना माना स्टार है जो टीवी सीरयल्स से लेकर फिल्मों तक में नज़र आ चुके हैं. उस विलेन का नाम है 'चेतन हंसराज'.
ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें एक जेलर, हंसराज को कैदी बनाकर कंगना के लॉक अप में लाते दिख रहे हैं. हंसराज को जब 'लॉक अप' में लाया जाता है उस दौरान उनका चेहरा काले कपड़े से ढका होता है, इसके बाद जेलर उनके चेहरे से कपड़ा हटाता और हंसराज का चेहरा रिवील किया जाता है. आपको बताते चलें कि प्रोमो में हंसराज को एक विलेन की तरह इंट्रोड्यूज़ किया गया है इसका कारण ये है कि हंसराज को उनेके नेगेटिव किरदारों के लिए पहचाना जाता है. देखें प्रोमो.