हीरो मोटोकॉर्प बढ़ाने वाली है सभी दो-पहिया वाहनों की कीमतें, बहुत जल्द होंगी लागू
NDTV India
हीरो मोटोकॉर्प की मानें तो लगातार बढ़ती माल की कीमत के चलते वाहनों के दाम बढ़ाना आवश्यक हो गया था. जानें कब से बढ़ने वाली हैं सभी हीरो वाहनों की कीमत?
बिक्री के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी दो-पहिया वाहन निर्माता ने अपने टू-व्हीलर रेन्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प अपनी सभी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की एक्सशोरूम कीमतों में इज़ाफा करने वाली है जो 20 सितंबर 2021 से लागू की जाएंगी. हीरो मोटोकॉर्प की मानें तो लगातार बढ़ती माल की कीमतों के चलते वाहनों के दाम बढ़ाना बहुत आवश्यक हो गया था. कंपनी ने अपने बयान में आगे बताया कि हीरो की सभी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के दाम बढ़ाए जाएंगे और यह इज़ाफा रु 3,000 तक किया जाएगा.
More Related News