हीरो मोटोकॉर्प बनी पहली कंपनी जिसने अपनाई एथर की EV फास्ट चार्जिंग तकनीक
NDTV India
एथर ऐनर्जी हीरो को ई-स्कूटर के कनेक्टर डिज़ाइन बनाने में मदद कर रही है ताकि निर्माण में आने वाली चुनौतियों से बचा जा सके. जानें कितना कारगर है कदम?
बिक्री में दुनिया की सबसे बड़ी दो-पहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प पहली बड़ी कंपनी बनी है जिसने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए एथर ऐनर्जी के प्रापराइटरी फास्ट-चार्जिंग कनेक्टर तकनीक को अपनाया है. बेंगलुरु आधारित स्टार्ट-अप ने देश में चार्जिंग व्यवस्था आसानी से उपयोग में लाने के लिए अपने फास्ट-चार्जिंग कनेक्टर डिज़ाइन को सभी वाहन निर्माताओं के लिए मुहैया कराया है ताकि किसी भी ब्रांड का इलेक्ट्रिक वाहन एक ही किस्म के चार्जर से चार्ज किया जा सके. हीरो ने यह ऑफर लिया है और कंपनी अगले साल तक इसे अमल में ला सकती है.
More Related News