हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल से बनाया सबसे बड़ा लोगो, गिनीज़ बुक में नाम दर्ज
NDTV India
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पुरानी मोटरसाइकिल में एक और सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्प्लैंडर+ के साथ ब्रांड का लोगो बनाया है. जानें कितना बड़ा है चिन्ह?
हीरो मोटोकॉर्प ने होंडा से अलग होकर 10 साल पहले स्वतंत्र रूप से काम करना शुरू किया था और अब कंपनी भारतीय बाज़ार में अपने 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. इसी राह में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पुरानी मोटरसाइकिल में एक और सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्प्लैंडर प्लस के साथ ब्रांड का लोगो बनाया है. कंपनी ने 1845 हीरो स्प्लैंडर प्लस मोटरसाइकिल को मिलाकर आंध्र प्रदेश स्थित अपने चित्तूर प्लांट में हीरो का चिन्ह तैयार किया है. यह ब्रांड लोगो 1000 फीट बाय 800 फीट क्षेत्र में तैयार किया गया था. कंपनी द्वारा किए गए इस कारनामे को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह दी गई है. हीरो ने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हुए अबतक का सबसे बड़ा चिन्ह बनाया है.More Related News