हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय सेना के दिग्गजों को डेस्टिनी स्कूटर सौंपे
NDTV India
अपने सीआर कार्यक्रम के तहत हीरो मोटोकॉर्प ने ड्यूटी के दौरान विकलांग भारतीय सेना के जवानों को 125 रेट्रोफिटेड डेस्टिनी स्कूटर सौंपे हैं.
हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय सेना के दिग्गजों के निदेशालय के साथ साझेदारी की घोषणा की है और ड्यूटी के दौरान विकलांग सैनिकों को डेस्टिनी 125 स्कूटर की 125 इकाइयां वितरित की हैं. रेट्रोफिटेड स्कूटरों को ब्रिगेडियर सनातन सिंह (वीएसएम), भारतीय सेना के वेटरन्स निदेशालय (डीआईएवी) के ब्रिगेडियर विकास भारद्वाज और हीरो मोटोकॉर्प के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख भारतेंदु काबी की उपस्थिति में सौंपा गया. हीरो ने कहा कि वह पहले ही देश भर में सैनिकों को ऐसे 100 कस्टमाइज्ड डेस्टिनी 125 स्कूटर सौंप चुका है.
More Related News