
हीरो मोटोकॉर्प ने दसवीं वर्षगांठ पर जारी की आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक
NDTV India
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी की गई झलक में आगामी स्कूटर दिखाई गई है जिसके साथ संभवतः 12-इंच का अगला पहिया और 10-इंच का पिछला पहिया दिया गया है.
2011 की बात है जब हीरो और होंडा की साझेदारी खत्म हुई थी और हीरो मोटोकॉर्प ने स्वतंत्र रूप से भारत में अपना काम शुरू किया था. अब हीरो अपनी दसवीं वर्षगांठ मना रही है और इसी मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, एमडी और सीईओ, डॉ पवन मुंजाल ने कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक जारी कर दी है जिसपर फिलहाल काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पेश किया जाना बाकी है. इनके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है, ना तो तकनीक के बारे में और ना ही कीमत के बारे में, लेकिन वादा किया है कि इन्हें जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा.More Related News