हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2022 में बेचे 4.46 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर
NDTV India
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक (अप्रैल-जुलाई) 18,35,773 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे हैं. यह वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि की तुलना में 24.1% की दो अंकों की वृद्धि है, जब कंपनी ने 14,78,905 वाहन बेचे थे.
दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2022 में 445,580 वाहनों की बिक्री की है. कंपनी के मुताबिक इनमें से 430,684 वाहनों की बिक्री भारतीय बाज़ार में की गई जबकि 14,896 वाहनों का निर्यात किया गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक (अप्रैल-जुलाई) 18,35,773 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे हैं. यह वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि की तुलना में 24.1% की दो अंकों की वृद्धि है, जब कंपनी ने 14,78,905 वाहन बेचे थे.
More Related News