
हीरो मोटोकॉर्प ने अब डेस्टिनी 125 स्कूटर के साथ पेश किया हीरो कनेक्ट फीचर
NDTV India
हीरो कनेक्ट ऐप के अंतर्गत टॉपल अलर्ट, ट्रिप एनालिसिस, लाइव वाहन ट्रैकिंग, ओ अलर्ट, जिओ फेंस अलर्ट, हीरो लोकेट और स्पीड अलर्ट जैसे कई फीचर्स आते हैं.
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रचलित स्कूटर डेस्टिनी 125 के साथ हीरो कनेक्ट फीचर पेश किया है. हीरो कनेक्टेड ऐप और इसके फीचर्स खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत के अलावा रु 4,999 अलग से देकर इसका फायदा उठा सकते हैं. हीरो कनेक्ट ऐप के अंतर्गत टॉपल अलर्ट, ट्रिप एनालिसिस, लाइव वाहन ट्रैकिंग, ओ अलर्ट, जिओ फेंस अलर्ट, हीरो लोकेट और स्पीड अलर्ट जैसे कई फीचर्स आते हैं. डेस्टिनी 125 के अलावा हीरो कनेक्ट एक्सट्रीम 160आर, एक्सपल्स 200, प्लेज़र प्लस और प्लेज़र प्लस प्लैटिनम के साथ भी उपलब्ध कराया जा रहा है.More Related News