
हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ 'हीरो' ब्रांड को लेकर विवाद पर सख्ती से खड़ा है हीरो इलेक्ट्रिक
NDTV India
दिल्ली हाई कोर्ट ने हीरो इलेक्ट्रिक और हीरो मोटोकॉर्प के बीच विवाद को मध्यस्थता के लिए भेज दिया है. मामला इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 'हीरो' ब्रांड नाम के इस्तेमाल से जुड़ा है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुंजाल परिवार के दो गुटों विजय कुमार मुंजाल और पवन कुमार मुंजाल के विवाद को मध्यस्थता के लिए भेज दिया है. मामला पवन मुंजाल के नेतृत्व में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 'हीरो' ब्रांड नाम के इस्तेमाल से जुड़ा है. विजय कुमार मुंजाल और उनके बेटे नवीन मुंजाल, जो हीरो इलेक्ट्रिक के मालिक हैं, ने हीरो मोटोकॉर्प द्वारा अपने ईवी व्यवसाय के लिए 'हीरो' ब्रांड के इस्तेमाल का विरोध किया है. हीरो इलेक्ट्रिक के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने विवादों को मध्यस्थता में भेजने की याचिका का विरोध किया था.
More Related News