
हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च, कीमत ₹ 79,750
NDTV India
नई माइस्ट्रो ऐज 125 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 72,250 से शुरू होती है जो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत है. जानें किन बदलावों के साथ आई स्कूटर?
हीरो मोटोकॉर्प भारत में अपने 125 सीसी मॉडल को नयापन देने पर काफी काम कर रही है. हाल में कंपनी ने ग्लैमर के बदले हुए मॉडल को बाज़ार में पेश किया है जिसे ग्लैमर एक्सटैक नाम दिया गया है. इसे कई बदलावों के साथ पेश किया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी शामिल है. अब कंपनी ने हीरो माइस्ट्रो ऐज 125 को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी है, इसके अलावा स्कूटर को दो नए रंग - प्रिज़्मैटिक येल्लो और प्रिज़्मैटिक पर्पल दिए गए हैं. 125 सीसी स्कूटर को अअब एलईडी प्रोजैक्टर हैडलाइट, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.More Related News