![हीरो ग्लैमर एक्सटैक की जानकारी लॉन्च से पहले लीक, जानें नए मॉडल के बारे में](https://c.ndtvimg.com/2021-06/8f72v9m4_hero-glamour-xtec_625x300_16_June_21.jpg)
हीरो ग्लैमर एक्सटैक की जानकारी लॉन्च से पहले लीक, जानें नए मॉडल के बारे में
NDTV India
इस नए वेरिएंट की जगह संभवतः सामान्य मॉडल के ऊपर की होगी और नई बाइक को कुछ ज़्यादा फीचर्स के अलावा नए रंगों में पेश किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
हीरो मोटोकॉर्प ग्लैमर 125 के नए वेरिएंट पर काम कर रही है जिसे ग्लैमर एक्सटैक नाम दिया गया है. इस नए वेरिएंट की जगह संभवतः सामान्य मॉडल के ऊपर की होगी और नई बाइक को कुछ ज़्यादा फीचर्स के अलावा नए रंगों में पेश किया जाएगा. कंपनी ने नवंबर 2020 में एक्सटैक के लिए ट्रेडमार्क हासिल किया था और अब एक अंतरिम प्रस्तुती से समय लीक हुए दस्तावेज़ में सामने आया है कि हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारत में ग्लैमर का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. देश में नई बाइक का मुकाबला प्रिमियम 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा एसपी 125 से होगा.More Related News