
हीरो ऑप्टिमा एच एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को क्रूज़ कंट्रोल के रूप में मिला नया फीचर
NDTV India
हीरो ने अपनी ऑप्टिमा एच एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर पर क्रूज़ कंट्रोल फीचर को जोड़ा है. फेम II सब्सिडी के बाद, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एच एक्स को रु 55,580 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा एचएक्स को नए फीचर्स के साथ पेश किया है. शहरी इलाकों के लिए उपयोगी इलेक्ट्रिक स्कूटर अब क्रूज कंट्रोल से लैस होगा, जिसे एक्टिवेट करने के बाद बदले हुए स्पीडोमीटर पर देखा जा सकेगा. क्रूज कंट्रोल स्कूटर चलाने वाले को निरंतर गति बनाए रखने में मदद करेगा, जिससे स्कूटर सवार को आराम मिलता है. चालक एक निश्चित गति बनाए रखने के लिए क्रूज़ कंट्रोल फ़ंक्शन को सक्रिय करने के लिए बटन दबा सकते हैं और इसे ब्रेक को दबाकर या थ्रॉटल घुमाकर निष्क्रिय किया जा सकता है. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स की कीमतें कंपनी के डीलरशिप पर संशोधित FAME 2 सब्सिडी के बाद ₹ 55,580 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.