
हीरो एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200T और एक्सट्रीम 200S की कीमतों में ₹ 3,000 तक इज़ाफा
NDTV India
हीरो ने ऐलान किया था कि अप्रैल 2021 से कंपनी अपने दो-पहिया की कीमतें बढ़ाएगी, अब नया वित्त वर्ष शुरू होते ही बढ़त की शुरुआत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...
पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने ऐलान किया था कि अप्रैल 2021 से कंपनी अपने दो-पहिया की कीमतें बढ़ाएगी और अब नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही बढ़ोतरी की शुरुआत हो गई है. हीरो की 200 सीसी रेन्ज के दाम रु 3,000 तक बढ़ गए हैं जिसमें एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस शामिल हैं. कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा 2021 के लिए बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा है कि कमोडिटी लागत बढ़ने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी करना बहुत ज़रूरी हो गया था. कंपनी ने यह घोषणा भी की है कि ग्राहकों को इसका बहुत कम प्रभाव पड़े इसके लिए कंपनी ने कॉस्ट सेविंग प्रोग्राम भी शुरू किया है.More Related News