हीरो एक्सट्रीम स्टेल्थ 160R 2.0 एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.28 लाख
NDTV India
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो एक्सट्रीम 160R का स्टेल्थ एडिशन त्योहारी सीजन में लॉन्च किया है.
हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन के लिए नए मॉडल पेश करने के मद्देनजर एक्सट्रीम 160आर स्टेल्थ 2.0 एडिशन लॉन्च किया है. हीरो एक्सट्रीम स्टेल्थ 160R 2.0 की कीमत रु. 1.28 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है. टेलिस्कोपिक फोर्क, फ्रेम और पिलियन ग्रिप पर लाल लहजे के साथ एक नया मैट ब्लैक शेड मिलता है. सुरक्षा में और इजाफा करने के उद्देश्य से इंजन और नक्कल गार्ड के लिए एक नया बेली श्राउड भी दिया गया है. स्पेशल एडिशन हीरो कनेक्ट ऐप के साथ भी आती है.
More Related News