हीरो इलेक्ट्रिक ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मार्च 2022 तक उत्पादन क्षमता बढ़ाने की घोषणा की
NDTV India
हीरो इलेक्ट्रिक मार्च 2022 तक लुधियाना प्लांट में अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी क्योंकि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज की मांग में वृद्धि देख रही है.
बिक्री के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह बढ़ती मांग को देखते हुए अपने लुधियाना प्लांट में उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी. कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 2026 तक प्रति वर्ष 50 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के निर्माण के लक्ष्य के साथ हर साल 10 लाख की उत्पादन क्षमता जोड़ने की उसकी योजना है. इस नए विकास के बाद अतिरिक्त क्षमता बढ़कर मार्च 2022 तक पांच लाख वाहन और हर साल 10 लाख हो जाएगी.
More Related News