हीरो इलेक्ट्रिक ने नए आरएंडी केंद्र का ऐलान किया
NDTV India
हीरो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है और नए R&D सेंटर के साथ, कंपनी का लक्ष्य ग्रीन मोबिलिटी श्रेणी में रोजगार के अवसर पैदा करना है.
भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने एक नया अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है. हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि नया अनुसंधान एवं विकास केंद्र अपने उत्पादों के लिए सुविधाओं, गुणवत्ता, सुरक्षा और तकनीकी इनोवेशन के मानकों को फिर से परिभाषित करेगा और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा. पिछले महीने ही हीरो इलेक्ट्रिक ने लुधियाना (पंजाब) में मौजूदा प्लांट से सटे दूसरे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की भी घोषणा की थी.
More Related News