![हीरो इलेक्ट्रिक ने एक नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हीरो एडी को पेश किया](https://c.ndtvimg.com/2022-03/rm3bl3os_hero-eddy-electric-scooter_625x300_01_March_22.jpg)
हीरो इलेक्ट्रिक ने एक नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हीरो एडी को पेश किया
NDTV India
हीरो इलेक्ट्रिक एडी को रु.72,000 (एक्स-शोरूम) की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा और यह दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा.
भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने हीरो एडी नामक एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश किया है. हीरो इलेक्ट्रिक के अनुसार, आगामी हीरो एडी की कीमत रु. 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह दो रंगों, पीले और हल्के नीले रंग में आएगी. हीरो एडी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी, कंपनी ने कहा, यह दर्शाता है कि हीरो एडी कम गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे तक सीमित होगी. कंपनी का कहना है कि हीरो एडी को कम दूरी के आवागमन के लिए बनाया गया है.
More Related News