हीरालाल सैनी के बाद इस CI पर खाकी को दागदार करने का आरोप, 5 साल तक किया 'देह शोषण'
Zee News
तलाक के बाद जो पीड़िता को पांच लाख की राशि मिली, वो भी रामलाल ने अपने पास ही रख ली. यूं ही समय बीतता गया. जब भी कॉन्स्टेबल बनाने की बात करती, वो बहाने बनाकर इसे टालता रहा.
Pali: प्रदेश में खाकी का कलंकित होना मानो आम बात हो गई है. हीरालाल सैनी (Hiralal Saini) का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ कि ऐसा ही एक मामला पाली (Pali) में सामने आया.
पाली की विवाहिता को सीआई रामलाल मीणा (Ramlal Meena) जो वर्तमान में बारां (Baran) जिले के किशनगंज (Kishanganj) थाने में कार्यरत है, ने पुलिस में कॉन्स्टेबल बनाने का वादा और शादी करने के बहकावे में लेकर पांच साल तक न केवल देह शोषण किया बल्कि कई तरह से मानसिक औ शारीरिक प्रताड़ना दी.
More Related News