हीटवेव और कोयले की कमी से बढ़ी मुसीबत! बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में छाया पॉवर कट का संकट
AajTak
दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देश के 13 राज्य बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है. इसके अलावा कोयले की कमी के चलते भी कई राज्यों में बिजली संकट पैदा हुआ है.
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के लोग इन दिनों बिजली कटौती के संकट से जूझ रहे हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर है, ऐसे में कई जगह बिजली सात से आठ घंटे ही मिल पा रही है. बताया जा रहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते कोयले के आयात पर असर पड़ा है.
पॉवर प्लांट्स के पास कोयले के भंडार में गिरावट की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि देश के प्लांट्स में करीब 22 मिलियन टन कोयला है जो 10 दिनों के लिए पर्याप्त है और इसकी भरपाई लगातार की जाएगी. ऐसे में झारखंड, हरियाणा, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल हैं जहां लगातार बिजली गुल हो रही है. जरुरी सेवाओं में बिजली कटौती की संभावना को लेकर दिल्ली ने केंद्र को पत्र भी लिखा है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी स्थिति से निपटने के लिए कदम उठा रहे हैं.
1. दिल्ली
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले पॉवर प्लांट्स में कोयले की संभावित कमी पर चिंता व्यक्त की. केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस सिलसिले में गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक की थी.
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) के दादरी-द्वितीय और झज्जर (अरावली), दोनों पॉवर प्लांट्स मुख्य रूप से दिल्ली में बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्थापित किए गए थे. हालांकि इन बिजली संयंत्रों में भी कोयले का बहुत कम स्टॉक बचा है. सत्येंद्र जैन ने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को बिजली की कमी का सामना न करना पड़े. 2. हरियाणा
पॉवर प्लांट्स में कोयले के भंडार में कमी की खबरों के बीच, हरियाणा में भी बिजली संकट देखने को मिल रहा है. हरियाणा जरूरत को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों और अन्य स्रोतों से अतिरिक्त बिजली लेगा. राज्य के बिजली मंत्री सीएच रंजीत सिंह ने यह जानकारी दी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.