हिसाशी ताकेयूची होंगे मारुति सुजुकी के नए एमडी और सीईओ, केनिची आयुकावा की लेंगे जगह
ABP News
ताकेयूची 1986 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) में शामिल हुए. वह जुलाई 2019 से मारुति सुजुकी के बोर्ड में हैं और अप्रैल 2021 से संयुक्त प्रबंध निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 1 अप्रैल 2022 से हिसाशी ताकेयूची को नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. वे केनिची आयुकावा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. केनिची आयुकावा 30 सितंबर, 2022 तक कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नामित पूर्णकालिक निदेशक के रूप में बने रहेंगे. ये नियुक्तियां शेयरधारक अनुमोदन के अधीन हैं.
इस बदलाव पर बोलते हुए, आयुकावा ने कहा, "भारत दुनिया में सबसे दिलचस्प और आशाजनक ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है और यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक कार्यकाल रहा है. ताकेयूची को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की उत्कृष्ट समझ है और भविष्य में मारुति सुजुकी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें सही नियुक्त किया गया है. मैं उनकी आगे की सफल यात्रा की कामना करता हूं."