हिरणी को प्राणदान देकर शिकारी ने अनजाने में की उपासना और पाई मुक्ति, पढ़ें पौराणिक कथा
ABP News
मासिक शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए अहम त्योहार है. इस दिन अनजाने में भी किया गया शिव पूजन पुण्य देता है. किवदंती है कि शिवरात्रि के दिन शिकारी को अनजाने में शिवलिंग पर बेलपत्र गिराने का पुण्य मिला.
Masik Shivratri: क्या आपको मालूम है कि हर माह शिवरात्रि आती है? जी हां, सही पढ़ा. महाशिवरात्रि वर्ष में एक बार और हर मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस तरह पूरे वर्ष में 11 मासिक शिवरात्रि पड़ती हैं. इससे जुड़ी एक रोचक कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि प्राचीन काल में चित्रभानु नाम का शिकारी था. जो शिकार कर जीवन-यापन करता था. एक रोज परिस्थितिवश उसे पूरे दिन खाने को कुछ नहीं मिला. मगर मासिक शिवरात्रि पर अनजाने में की गई शिव आराधना, व्रत और जागरण के फल स्वरूप उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई.More Related News