'हिम्मत है तो PM मोदी रफाल डील पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सवालों के जवाब दें': पवन खेड़ा की ललकार
NDTV India
कांग्रेस नेता ने कहा, राफेल एक श्रेष्ठ लड़ाकू जहाज़ है तभी यूपीए ने इसकी तरफ़ कदम बढ़ाया था लेकिन 570 करोड़ की क़ीमत पर, मोदी सरकार ने इसे बढ़ा कर 1670 करोड़ कर दिया. उन्होंने पूछा, 126 विमान आने थे, सरकार ने संख्या घटाकर 36 क्यों कर दिये?
कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने रफाल लड़ाकू विमानों की डील (Rafale Jet Deal) में हुई गड़बड़ी पर फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार (Modi Gonernment) पहली ऐसी सरकार है जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा को अपने दोस्तों की जेब भरने का ज़रिया बना दिया. उन्होंने कहा, "राफेल सौदे की जांच के लिए फ्रांस ने तो जज बिठा दिया है लेकिन 24 घंटे बाद भी भारत सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई?"More Related News