
''हिम्मत रखना,'' कोरोना से मौत से पहले माता-पिता ने कही थी यह बात, वनीशा ने परीक्षा में टॉप कर दिखाया
NDTV India
मध्यप्रदेश में भोपाल की वनिशा पाठक (Vanisha Pathak) ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा (Class 10 CBSE Examination) में 99.8 फीसद अंक हासिल किये हैं, दो और बच्चों के साथ वो शहर की टॉपर हैं. वनिशा ने सीबीएसई (CBSE) की दसवीं कक्षा की अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 100 और गणित में 97 अंक हासिल किए.
मध्यप्रदेश में भोपाल की वनिशा पाठक (Vanisha Pathak) ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा (Class 10 CBSE Examination) में 99.8 फीसद अंक हासिल किये हैं, दो और बच्चों के साथ वो शहर की टॉपर हैं. वनिशा ने सीबीएसई (CBSE) की दसवीं कक्षा की अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 100 और गणित में 97 अंक हासिल किए. किसी भी छात्र के लिए यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है, लेकिन 16 साल की उस बिटिया के लिये खास तौर पर शानदार जिसने दो महीने पहले कोरोना में अपने माता-पिता (Girl lost her parents to COVID-19) को खो दिया. वनिशा ने अपने माता-पिता से किया हुआ वादा पूरा कर दिया है लेकिन खुशी के इस पल को साझा करने के लिए वे आज उसके साथ नहीं हैं.More Related News