
हिमालय-गंगा, पीएम मोदी और 2024 में चुनाव लड़ने का ज़िक्र करते हुए उमा भारती ने किए 30 से ज्यादा ट्वीट, पढ़ें क्या-क्या लिखा है
ABP News
उमा भारती ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक 30 से भी ज्यादा ट्वीट किए. इस दौरान उन्होंने गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को बहाल करने से लेकर 2024 में अपने चुनाव लड़ने तक की इच्छा ज़ाहिर की.
नई दिल्ली: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक 30 से भी ज्यादा ट्वीट किए. इस दौरान उन्होंने गंगा की अविरलता एवं निर्मलता को बहाल करने से लेकर 2024 में अपने चुनाव लड़ने तक की इच्छा ज़ाहिर की. उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि पीएम मोदी दुनिया के अलौकिक नेता हैं, उन्हें यह शक्ति ईश्वर ने प्रदान की है. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक देश को संभालते रहें और हिमालय और गंगा उनके ध्यान में बनी रहें, ऐसी प्रार्थना मैं आज गंगा सप्तमी पर गंगा जी से कर रही हूं. उमा भारती ने किए ये ट्वीटMore Related News