![हिमाचल हादसा: किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आकर अबतक 10 की मौत, करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/0a813e4b99f44806a30afea7ebe340d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
हिमाचल हादसा: किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आकर अबतक 10 की मौत, करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका
ABP News
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून मौसम में कुल 218 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग लापता हैं. इससे पहले 25 जुलाई को किन्नौर जिले में बटसेरी के पास हुए कई भूस्खलनों में 9 लोगों की मौत हो गई थी.
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कल एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने से अबतक 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 13 अन्य को बचा लिया गया है, जबकि अभी भी करीब 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. इस भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखा कि पहले तो पहाड़ से पत्थर नीचे नदी में गिरे. उसके बाद पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर और नदी में गिर जाता है. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती हैMore Related News