हिमाचल विधानसभा में गूंजा यूक्रेन में फंसे प्रदेश के छात्रों का मामला, 60 बच्चों के अभिभावकों ने सरकार से किया संपर्क
ABP News
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सदन में जानकारी दी कि यूक्रेन में हिमाचल के भी कई छात्र और नागरिक फंसे हुए हैं. सभी को वहां से सुरक्षित लाने के लिए हिमाचल सरकार प्रयास कर रही है.
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई सदन में यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हिमाचली बच्चों (Himachal Pradesh Students) का मामला उठाया गया. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने यूक्रेन में फंसे हिमाचल के बच्चों को सुरक्षित लाने का मामला उठाया. मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि यूक्रेन में हिमाचल के कितने बच्चे फंसे हुए हैं. हवाई सफर निजी कंपनियों की मनमानी के चलते महंगे कर दिए गए हैं. जिसके चलते बच्चे वहां परेशान हैं. सरकार उनको अपने खर्चे पर सुरक्षित लाने के लिए क्या कर रही है? हिमाचल के बच्चों को सरकार सड़क मार्ग या हवाई मार्ग से लाने के लिए प्रयास करे. जब तक बच्चे यूक्रेन में हैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
हिमाचल विधानसभा में गूंजा यूक्रेन में फंसे छात्रों का मामला