
हिमाचल, राजस्थान और मिजोरम बुजुर्गों के रहने के लिए सबसे अच्छे, जानें अपने राज्य का हाल- रिपोर्ट
ABP News
वृद्ध आबादी वाले राज्यों की सूची में राज्यस्थान ने पहले नंबर पर है. राजस्थान के बाद महाराष्ट्र और बिहार का नंबर इस श्रेणी में आता है. वहीं अपेक्षाकृत वृद्ध सूची में हिमाचल पहले स्थान पर है.
भारत में बुजुर्गों के रहने के लिए गुणवत्ता सूचकांका में हिमाचल प्रदेश, राज्यस्थान और मिजोरम ने बाजी मारी है. इन राज्यों ने भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है. इंस्टीट्यूट फॉर कम्पिटिटिवनेस द्वारा तैयार बुजुर्गों के लिए जीवन गुणवत्ता सूचकांक रिपोर्ट से यह जानकारी निकल पर सामने आई. रिपोर्ट के बुजुर्गों के कल्याण का आंकता है. इस रिपोर्ट में 50 लाख आबादी वाले को वृद्ध और 50 लाख की कम आबादी वाले को अपेक्षाकृत वृद्ध राज्यों की सूची में रखा गया है. वृद्ध राज्यों की सूची में राज्यस्थान ने पहले नंबर पर है. राजस्थान के बाद महाराष्ट्र और बिहार का नंबर इस श्रेणी में आता है, वहीं अपेक्षाकृत वृद्ध सूची में हिमाचल पहले स्थान पर है. हिमाचल के बाद उत्तराखंड और हरियाणा इस श्रेशी में आते हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों में मिजोरम पहल स्थान पर रहा. चंडीगढ़ केंद्रशासित प्रदेश में पहले स्थान पर रहा. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया.More Related News