हिमाचल में मची तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 100 के करीब लोगों को बचाया गया तो दो की मौत
ABP News
हिमाचल प्रदेश में आसमान से आई आफत के बाद रेस्क्यू का काम जारी है. भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से लोगों की जिंदगी जोखिम में फंस गई है. प्रशासनिक टीमों की तरफ से बचाव और राहत के काम जारी है. राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि प्राकृतिक आपदा के कारण दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग अभी भी लापता हैं और कांगड़ा जिले में अलग-अलग जगहों पर 20 लोग फंसे हुए हैं. बाढ़ प्रभावित बोह गांव से 4 लोगों का रेस्क्यू किया गया है जबकि त्रिउंड के ट्रेकिंग से कुछ परिजनों और 80 छात्रों समेत 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया. हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद अचानक बाढ़More Related News