
हिमाचल में प्रवेश करने के लिए सैकड़ों कारों की लगी कतार, भारी ट्रैफिक जाम का वीडियो वायरल
NDTV India
राज्य और देश भर में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट के बीच, हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की, जिसमें पर्यटकों को बिना किसी नकारात्मक कोविड परीक्षण के यात्रा करने की अनुमति देना शामिल है. हालांकि, कुछ प्रतिबंधों के साथ शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.
जैसे ही हिमचाल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने राज्य में प्रवेश करने के लिए अब कोविड-19 आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया तो दूसरी ओर राज्य की तरफ जाने वाली सड़क पर सैंकड़ों कारें देखी गई, जिसकी वजह से पहाड़ियों में ट्रैफिक जाम लग गया और यातायात ठप हो गया. इसे लेकर एनडीटीवी के संवाददाता मोहम्मद गजाली ने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया.More Related News