हिमाचल: भाजपा के बाग़ी को चुनाव से हटने के लिए कहने का पीएम मोदी का कथित वीडियो वायरल
The Wire
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार पार्टी से बग़ावत करते निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. एक वायरल वीडियो के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके चुनावी मैदान से पीछे हटने का दबाव बनाया है.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में हफ्ते भर से भी कम समय बाकी है. इस बीच राज्य के कांगड़ा ज़िले की फतेहपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार ने दावा किया है कि उन्हें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके चुनाव से हटने के लिए कहा. इस संंबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ है. Dear @ECISVEEP क्या तुम जिंदा हो? हिमाचल में मुख्यमंत्री @jairamthakurbjp की कुर्सी और सरकार बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री @narendramodi, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश राज्य मंत्री, खेल मंत्री, मुख्यमंत्री सारे काम धाम छोड़ मैदान में उतरे हुए, फिर भी भाजपा की हार को अब रोक पाना असम्भव है. pic.twitter.com/pbQ1MLErEQ
गौरतलब है कि भाजपा ने बीते दिनों परमार समेत पांच बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. नामांकन वापिस लेने की तारीख निकल जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री खुद फोन लगाकर निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव से पीछे हटने के लिए दबाब बना रहे है. — Alka Lamba (@LambaAlka) November 5, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल और विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कृपाल परमार फोन पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी से बात कर रहे हैं. अगर जिंदा हो, तो जिंदा नजर आना जरूरी है. pic.twitter.com/F7UBZ7rcZA
1 मिनट 3 सेकंड के इस वीडियो में परमार कहते नजर आते हैं, ‘मोदी जी एक बात कहूं…’ — Srinivas BV (@srinivasiyc) November 5, 2022