
हिमाचल प्रदेश में बढ़ती भीड़ पर सीएम जयराम ठाकुर की चेतावनी, बोले- घूमने आइये लेकिन..
NDTV India
कोरोना महामारी की धीमी पड़ती रफ्तार और तपती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं. हिमाचल में भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ जुट रही है. सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है.
हिमाचल प्रदेश में रोजाना बढ़ती सैलानियों की भीड़ और कोविड नियमों से खिलवाड़ पर राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने चेतावनी दी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सरकार द्वारा अनिवार्य मानदंडों जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चेतावनी दी. सीएम ने कहा, "हम चाहते हैं कि पर्यटक हमारे राज्य में घूमने आएं, लेकिन उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी."More Related News