![हिमाचल प्रदेश : चंबा जिले में गहरी खाई में गिरी बस, 11 की मौके पर मौत](https://c.ndtvimg.com/2019-01/bh5lk67_car-accident-generic-unsplash-650_625x300_24_January_19.jpg)
हिमाचल प्रदेश : चंबा जिले में गहरी खाई में गिरी बस, 11 की मौके पर मौत
NDTV India
हादसे में11 लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा में एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई. बस में करीब 10 से 20 लोग सवार थे. हादसे में 11 की मौके पर ही मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बस चम्बा से तीसा जा रही थी.More Related News