हिमाचल प्रदेश: अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से छह महिला श्रमिकों की मौत, 14 घायल
The Wire
घटना हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले की हरोली तहसील के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में हुई. विस्फोट में जिन महिलाओं की मौत हुई वे सभी प्रवासी श्रमिक हैं. घायलों में भी नौ महिलाएं शामिल हैं. घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. ऊना के उपायुक्त ने कहा कि अवैध फैक्टरी को अनुमति देने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में छह प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. मरने वाले लोगों में सभी महिलाएं हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि घायलों में नौ महिलाएं शामिल हैं. 11 घायलों को पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संभागायुक्त को घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में अख्तरी (45 वर्ष) पत्नी अनवर हुसैन, अनवता पुत्री अनवर हुसैन निवासी डाकघर बिलासपुर जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) मौजूदा रिहायश संतोषगढ़, शाईन पुत्री नैन डाकघर फतेहगंज डाकघर मरिगंज जिला बरेली (उत्तर प्रदेश), मोनिका (37 वर्ष) पत्नी दीपक निवासी बाथड़ी तहसील हरोली जिला ऊना, रजनी पुत्री करतार चंद डाकघर डल्लेवाल गढ़शंकर पंजाब और सुनीता (32 वर्ष) पत्नी करतार चंद डाकघर भंगला तहसील नंगल पंजाब शामिल हैं.