
हिमाचल: त्योहारों के दौरान कोविड निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होने पर ही मिलेगी मंदिरों में एंट्री
ABP News
हिमाचल सरकार ने 9 से 17 अगस्त तक चलने वाले ‘श्रावण अष्टमी नवरात्र’ के दौरान मंदिरों में दर्शन के लिए आदेश जारी किया है.पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र या निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा.
शिमलाः हिमाचल प्रदेश की सरकार ने ‘श्रावण अष्टमी नवरात्र’ के दौरान राज्य के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया है. मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जो लोग नौ अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले ‘श्रावण अष्टमी नवरात्र’ त्योहार के दौरान विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने जाने को इच्छुक हैं, उन्हें राज्य और जिले की सीमा पर पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र (टीके की दोनों खुराक लेने का) या अधिकतम 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा.More Related News